pm-kisan-yojana-18th-installment

PM Kisan Yojana: जानें कब जारी हो सकती है 18वीं किस्त, पर इन किसानों के अटक सकते हैं पैसे

PM Kisan Nidhi: लगभग हर एक वर्ग के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं सरकार चलाती है। जो लोग जरूरतमंद होते हैं, जो लोग गरीब वर्ग से आते हैं आदि, ऐसे लोगों के लिए इन योजनाओं को चलाया जाता है। सरकार इन योजनाओं पर काफी पैसे भी खर्च करती है। जैसे- किसानों के लिए भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को आर्थिक लाभ दिए जाते हैं जिसमें 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त शामिल हैं। अब तक 17 किस्त जारी हो चुकी हैं और अब अगली बारी 18वीं किस्त की है। ऐसे में अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो आप यहां जान सकते हैं कि 18वीं किस्त कब जारी हो सकती है। साथ ही कई किसान ऐसे भी हैं जो इस किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में। आगे आप इस बारे में जान सकते हैं…

www.askumawatcomputer.com YouTube Join WhatsApp
Hon’ble Prime Minister will release the 18th Installment of PM KISAN scheme on 05th Oct 2024.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे. उन लाभार्थी किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को यह राशि जारी करगे

 

eKyc  | Land सिन्डिंग | DBT – ये तीन काम जिन किसान साथियो के होंगे उन्ही को इस 18वि क़िस्त 
  • eKyc कैसे करें |
  • Land साइडिंग स्टेटस
  • DBT – बैंक लिंक कैसे करें और स्टैट्स देखें |
eKyc कैसे करें
  • pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद आपको ekyc बटन पर क्लिक करना होगा | 
  • फिर आपसे आधार नंबर डालने के लिए बोला जायगा
  • उसके बाद आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको डालने के बाद आपको समिट बटन पर क्लिक करना होगा  | और इस तरह आप ekyc कर पाओगे |
Land साइडिंग स्टेटस
  • pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • उसके बाद आपको  Homepage दिखाई देगा
  • Know No Status पर क्लिक करें –
  • उसके बाद आप से Registration नंबर पूछा जायेगा –
  • Registration नम्बर व् कैप्चा  डालकर  Get OTP पर क्लिक करे।
  • या फिर Registration नंबर पता नहीं होने की दशा में Know Your Registration नम्बर पर क्लिक करें
  • उसके बाद मोबाइल नम्बर या आधार नम्बर डालकर Get OTP पर क्लिक करें  
  • इस तरह से आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी और यंहा से आप लैंड सेडिंग देख सकते है | Yas |No 
DBT – बैंक लिंक कैसे करें और स्टैट्स देखें |
  • pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • उसके बाद आपको  Homepage दिखाई देगा
  • Know No Status पर क्लिक करें –
  • उसके बाद आप से Registration नंबर पूछा जायेगा –
  • Registration नम्बर व् कैप्चा  डालकर  Get OTP पर क्लिक करे।
  • या फिर Registration नंबर पता नहीं होने की दशा में Know Your Registration नम्बर पर क्लिक करें
  • उसके बाद मोबाइल नम्बर या आधार नम्बर डालकर Get OTP पर क्लिक करें  
  • इस तरह से आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी और यंहा से आप DBT  देख सकते है | Yas |No 
  • या फिर आप https://uidai.gov.in/ इस आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
  • और Bank Seeding status पर क्लिक करें –
  • या फिर इस तरह से आपको ऑप्शन दिखाई देगा
  • इस पर क्लिक करें के बाद आपको आधार नम्बर डालकर otp डालकर  summit करना होगा | इस तरह से आप देख पाओगे की आप का DBT चालू है या नहीं और चालू है तो  कोनसे बैंक में DBT Activet है

 

पीएम किसान योजना के लिए अप्लाई कैसे करें?

  • pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • नया किसान रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा भरें.
  • आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें और हां पर क्लिक करें.
  • पीएम-किसान आवेदन पत्र 2024 में पूछी गई जानकारी भरें, इसे सेव और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें.

 

बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे चेक करें?
  • आधिकारिक वेबसाइट – pmkisan.gov.in पर जाएं
  • अब, पेज के दाईं ओर अपना स्टेटस जानें टैब पर क्लिक करें.
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें, और डेटा प्राप्त करें ऑप्शन चुनें.
  • आपकी बेनिफिशियरी स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगी.
बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • बेनिफिशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करें.
  • ड्रॉप-डाउन से विवरण चुनें जैसे कि राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें.
  • रिपोर्ट प्राप्त करें टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, बेनिफिशियरी लिस्ट दिखाई देगी.

 

 

Important Links:
Notification Click Here
Online Apply Click Here
Haw to Online Apply Click Here
HomePage Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
Join WhatsApp Group – 6th Click Here
Join Telegram Channel Click Here
YouTube Click Here

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top