Rajasthan State Open Admission 2024 |  राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर कक्षा 10वीं और 12वीं करने वाले स्वयंपाठी छात्रों के लिए ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Rajasthan State Open School (RSOS) 2024

Rajasthan State Open Admission 2024: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर कक्षा 10वीं और 12वीं करने वाले स्वयपाठी छात्रों के लिए ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड द्वारा वर्ष में दो बार पहला मार्च-अप्रैल और दूसरा आयोजन अक्टूबर-नवंबर में परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है।

RSOS बोर्ड में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा पास करने के लिए 05 वर्ष में 09 अवसर मिलते है। राजस्थान स्टेट ओपन के संबंध में पूर्ण कार्यक्रम जारी कर दिया है जो छात्र अपने अपने कामकाज के साथ ही 10वीं या 12वीं करना चाहते है उनके लिए सुनहरा अवसर है ।

राजस्थान स्टेट-ओपन बोर्ड द्वारा मार्च-अप्रैल में होने वाली परीक्षाओ के लिए आवेदन फॉर्म प्रक्रिया शुरू कर दी है, आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से आवेदन कर पायेगे। आवेदन व अन्य प्रोसेस नीचे दिया गया है।

Rajasthan State Open School (RSOS) 2024 Application Fees:

शुल्क विवरण माध्यमिक पाठ्यक्रम उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम
महिला ० / – ० / –
सामान्य वर्ग हेतु ( प्रवेश शुल्क ) 1450₹ 1700₹
छूट वाले वर्ग हेतु ( प्रवेश शुल्क ) 1225₹ 1475₹
अतिरिक्ति विषय ( प्रति विषय ) 280₹ 340₹
पुनः प्रवेश / आशिक प्रवेश / आई.टी.आई. पंजीयन एवं परीक्षा शुल्क ( प्रति विषय 4 530₹ 590₹
टी.ओ.सी. शुल्क ( प्रति विषय ) 100₹ 100₹
प्रायोगिक विषय शुल्क ( प्रति विषय ) 120₹ 120₹
अग्रेषण शुल्क 50₹ 50₹

 

State Open Admission Important Dates:

Stream 1st

Form Last Date Late Fee
31 August 2024 Without Late Fee
15 September 2024 250/- Late Fee
30 September 2024 350/- Late Fee
31 October 2024 500/- Late Fee

Stream 2nd

Form Last Date Late Fee
31 July 2024 Without Late Fee
16 August 2024 250/- Late Fee

 

Rajasthan State Open Admission Form 2024: Docoments List 

  1. आधार कार्ड
  2. जन – आधार कार्ड
  3. जाती प्रमाण पत्र
  4. अंतिम कक्षा की मार्कशीट
  5. टी . सी .
  6. पासपोर्ट साइज फोटू
  7. सिग्नेचर
  8. मोबाइल न.
  9. Gmail Id

Rajasthan State Open Admission Form 2024:

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल फॉर्म आवेदन संबंधित योग्यता, आयु सीमा, फीस, परीक्षा, आवेदन प्रक्रिया व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हमने इस लेख में दें रखी है। अतः जो छात्र 10th और 12th कक्षा में प्रवेश लेना चाहते है वे बिना अंतिम तिथि का इंतजार किये आधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in इन के माध्यम से ऑनलाइन राजस्थान ओपन बोर्ड 10वीं 12वीं आवेदन पत्र भर सकते हैं।

RSOS 10th / 12th Exam Form 2024:

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी और इसे राजस्थान सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया था। राजस्थान राज्य मुक्त विद्यालय राजस्थान संस्थान पंजीकरण अधिनियम 1958 के तहत एक स्वायत्त संस्थान है।

राजस्थान राज्य मुक्त विद्यालय का आधिकारिक प्राधिकरण एक सार्वजनिक परीक्षा आयोजित करता है जो वर्ष में दो बार मार्च-मई और अक्टूबर-नवंबर में आयोजित की जाती है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर बोर्ड में एडमिशन के लिए 10वी या 12वी में कुल 20 विषयो में से किन्ही 05 विषयो का चयन किया जाता है और जिसमें गणित और अंग्रेजी विषय की बाध्यता नहीं है ।

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ऑनलाइन प्रवेश आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 तक है । जिन छात्रों ने आवेदन शुल्क प्रक्रिया को सफलतापूर्वक भरा है, उनके लिए राजस्थान राज्य ओपन बोर्ड परीक्षा फॉर्म 2024 दिखाई देगा ।

RSOS जयपुर 10वीं और 12वीं परीक्षा फॉर्म 2024 के बारे में अन्य विवरण नीचे दें रखा है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में TOC सुविधा भी उपलब्ध है यानि विद्यार्थी द्वारा पहले से किसी बोर्ड में फ़ैल हो जाने पर राजस्थान स्टेट बोर्ड में आवेदक द्वारा पास किये हुए किन्ही दो विषयो पर TOC दी जाती है अर्थात आवेदक को इन दो विषयो का पेपर नहीं देना होता है।

How you can Apply RSOS Admission Form 2024:

  • सबसे पहले, सभी छात्र आरएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट– rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाएं
  • यहाँ होम पेज पर, आपको राजस्थान ओपन स्कूल 10वीं और 12वीं कला विज्ञान वाणिज्य ऑनलाइन फॉर्म 2024 के लिंक पर क्लीक करें
  • उसके बाद, आप आवेदन फॉर्म में पूछी गईं आवश्यक जानकारी को दर्ज करे
  • परीक्षा फॉर्म शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका RSOS आवेदन पत्र सफलतापूर्वक भरा गया।
  • अंत में, आपको राजस्थान ओपन स्कूल परीक्षा फॉर्म 2024 को सेव और प्रिंट करना होगा।
Importent Links
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Haw to Apply Online Click Here
Join Whastaap Channel Click Here
Join Telegram Channel Click Here
YouTube Click Here
HomePage Click Here
Thanks for Visit : AS KUMAWAT COMPUTER, 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top